---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 31, 2023

काम के प्रति हमेशा लगन शील रहे है विजयवर्गीय : श्री धाकड़


नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय सेवानिवृत्ति समारोह सम्पन्न

शिवपुरी-युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी  के  लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक  राजेन्द्र विजयवर्गीय के नेहरू  युवा केन्द्र संगठन में 34 वर्ष 8 माह की सेवाऐं देने के उपरान्त 31 जुलाई 2023 को आयोजित  सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में बोलते हुये वरिष्ठ वकील व समाज सेवी श्री लक्ष्मी नारायण धाकड़ ने कहा कि  राजेन्द्र विजयवर्गीय  अपने कार्य के प्रति लगन शील रहे है ं उन्होने अपने कार्यकाल में कभी भी किसी के प्रति दुर्व्यवहार नहीं किया है। 

श्री धाकड़ ने कहा कि जिस संस्था में विजयवर्गीय जैसे लोग होंगे वह संस्था जरूर लोगों का भला करेगी। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के उपनिदेशक एस एन जयन्त ने कहा कि राजेन्द्र विजयवर्गीय अपने काम के प्रति हमेशा लगन शील रहे है। नेहरू युवा केन्द्र में विजयवर्गीय द्वारा अपने लेखा कार्य के अलावा नेहरू युवा केन्द्र सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा से लेकर उन्हें सफल बनाने तक पूरी मेहनत से कार्य करते थे। रघुवीर वर्मा ने कहा कि श्री विजयवर्गीय ने नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी को जिले में एक पहचान देने में महत्वपूर्णयोगदान दिया है। 

इससे पहले नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी से सम्बन्धी युवा मण्डलो के पदाधिकारियों सर्वश्री राकेश लक्षकार, चन्दन सिंह लोधी, कल्याण सिंह, लालसिंह, शंकर कुशवाह,नरेश मिश्रा, वीरेंद्र रावत, प्रदीप शर्मा, परीक्षित शर्मा, राजू कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, दीपक कुशवाह, नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वयं सेवकों अनुराग पटेरिया, सीताराम कुशवाह, परीमाल दांगी, जूली शाक्य, रानी धाकड़, शुभचिन्तकों में योगेन्द्र विजय वर्गीय, अशोक विजयवर्गीय, दिनेश विजयवर्गीय, नीरज विजयवर्गीय, राजेन्द्र धाकड़, आदित्य शिवपुरी, पवन अवस्थी, श्याम शर्मा, ऊदल गुर्जर आदि ने उनका मालायें पहनाकर उनका अभिनन्दन व सम्मान किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी से जुडे  युवा मण्डल व युवा पदाधिकारियों श्रीमती बबीता कुर्मी, प्रदीप शर्मा, राजकुमार कुशवाह आदिने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये राजेन्द्र विजयवर्गीय के कार्य काल की सराहना की ।

No comments: