---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 7, 2023

हमारा प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल है : जिलाध्यक्ष बाथम


भाजपा की जिला कामकाजी बैठक आयोजित

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की आज जिला कामकाजी बैठक का आयोजन भाजपा कार्यालय पर किया गया। बैठक में चुनाव को देखते हुए आगामी कार्यक्रम, बूथ, शक्ति केंद्र की बैठक, बूथ पर 11 प्रतिशत मत बढ़ाना साथ पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजू बाथम ने कहा कि अब चुनाव के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लडऩा है। अगर हम सब एक होकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित ही हम पांचों विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराएंगे। हमारा प्रत्याशी सिर्फ कमल का फूल है और कमल के फूल को विजय बनाने का मंत्र देकर भाजपा को विजय बनाने का संकल्प जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने दिलवाया। जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने कहा विधानसभा चुनाव 2023 को मात्र तीन माह शेष है।

 ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी का दायित्व है कि वह अपने बूथ पर 2013 व 2018 के विधानसभा चुनाव में मिले वोट के आधार पर बूथ की ग्रेड तय करें। अपने बूथ को सबसे मजबूत करने के लिए समाज के सभी वर्ग के बीच अपनी उपस्थिति बढाएं। अंत में आभार मंडल अध्यक्ष केपी परमार द्धारा किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, दिलीप मुदगल, रामकली चौधरी, नबावसिंह कुशवाह, मंजुला जैन, विपिन खेमरिया, मंत्री मनीष अग्रवाल, मुकेश चौहान, नरोत्तम रावत, कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, कार्यालय सह मंत्री राजीव जैन, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, सह प्रभारी शुभ्रा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, आकाश गर्ग, मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाह, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जैमनी, वीरेंद्र यादव, केरनसिंह सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment