---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 14, 2023

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम खौरघार में अमर शहीद स्व. अमर शर्मा पार्क का किया भूमिपूजन


शिवपुरी-
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिवपुरी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खौरघार के अमर शहीद स्व. अमर शर्मा की स्मृति में अंत्येष्टि स्थल ग्राम खरई भाट का भूमि पूजन कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम खरईभाट में किया गया। इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शहीद स्व. अमर शर्मा के जीवन पर ग्रामीणों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रकाश डाला। साथ ही यहां बनाए जाने वाले अंत्येष्टि स्थल को आकर्षक बनाया जाएगा और यहां शहीद अमर शर्मा की स्मृतियों को हमेशा स्मृत किया जाएगा। 

कार्यक्रम में बड़ी संख्या ग्रामीणजनों सहित स्व. अमर शर्मा के परिजन एवं आईटीबीपी के अधिकारी-कर्मचारीगण भी शामिल हुए। इस अवसर पर स्व.अमर शर्मा पार्क परिसर की भी स्थापना की जा रही है जिसमें हरित वातावरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया और पूरे पार्क को तार फेंसिंग कर स्थल को सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर स्व. अमर शर्मा के माता-पिता एवं पत्नि व परिजन भी यहां शामिल रहे जिनका कलेक्टर के द्वारा शॉल-श्रीफल भेट कर सम्मान किया।

No comments: