Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 5, 2023

बेटा अपने हिस्से का भरेगा बिजली का बिल और इस तरह सुलझा पारिवारिक मामला



शराब छोड़ने की प्रतिज्ञा से उजड़ने जा रहा  परिवार बसा

पति जेल में है अब ससुराल वाले नहीं निकलेंगे घर से, 11प्रकरणों में हुआ राजीनामा

शिवपुरी - स्थानीय पुलिस रूम में   आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र के शिविर में सुनवाई योग्य  15 प्रकरणों में से 11 में राजीनामा संपन्न हुआ तथा 4 प्रकरण समझौता न हो पाने के कारण कार्यवाही हेतु महिला प्रकोष्ठ को   वापस कर दिए गए

ग्वालियर जोन के एडीजी डी  श्रीनिवास वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से और शिवपुरी पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदौरिया की पहल और निर्देशन में चलाए जा रहे परिवार परामर्श के शिविरों में आपसी समझौतों कराकर परिवारों को टूटने से बचाने का अनुकर्णीय काम जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजित इस माह के शिविर में पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया की अगुवाई मे एक ही दिन मे 11 प्रकरणों में राजीनामा संपन्न हुआ जो एक रिकॉर्ड है। _

इस शिविर में शिवपुरी निवासी मोहसिन खान का बहुत ही रोचक प्रकरण सामने आया जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण ससुर के  मकान बिजली का बिल था जिसमें सभी शामिलाती रह रहे थे जिसके कारण घर में कलह के हालात थे। इस प्रकरण मे जहां काउंसलरों ने सास ससुर की काउंसलिंग की वहीं बेटा बहु की भी काउंसलिंग करके उन्हें यह समझने में सफल रहे कि आप अपने हिस्से का बिजली का बिल जमा करें और दोनों पति-पत्नी इसके लिए मान गये।  बहू इस बात पर लड़ रही थी की जब अन्य भाई बिजली का बिल दे देंगे तब ही मैं अपना हिस्सा दूंगी। इस मामले मे बुजुर्ग सास ससुर और उनके लड़के बहू के बीच में समझौता हो गया 

 शोभा का विवाह शिवपुरी निवासी कपड़ा व्यवसाय देवेंद्र के साथ हुआ था और संतान न होने के कारण उन्होंने एक बेटी भी गोद ली हुई है। इन दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद का विषय जहां सास का अनावश्यक हस्तक्षेप था वही पति भी अपनी पत्नी को ज्यादा तवज्जो नहीं देता था जबकि उनके विवाह को 8 साल हो गए थे । इसी के चलते बगैर 2 माह से पत्नी मायके में रह रही थी। परामर्शदाताओं की समझाइश दोनों पति-पत्नी के गिले  शिग्वे और इगो प्रॉब्लम दूर हुई, और समझौते की तत्काल बाद ही पत्नी पति के साथ हंसी खुशी अपने घर चली गई

एक अन्य प्रकरण में शराब खोरी पति-पत्नी के बीच तलाक का कारण बनने जा रहा था 8 साल के वैवाहिक जीवन के बाद दो बच्चियों की मां अपने पति की शराब कोरी से परेशान होकर 3 माह से मायके रह रही थी और किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ रहने को तैयार नहीं थी। इस रोचक प्रकरण में परामर्शदाता अपने प्रयासों में सफल हुए और पति ने आजीवन शराब नहीं पीने का सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया और इस तरह पति-पत्नी के बीच समझौता संपन्न हुआ।

पिछोर क्षेत्र की निवासी राम सिंह की बेटी सीमा का विवाह 5 वर्ष पूर्व खनियाधाना ब्लॉक के गांव में हुआ था पति के कुछ समय पूर्व जेल चले जाने के बाद ससुर ने उसे अपने घर से निकाल कर बेघर कर दिया था। परामर्शदाताओं की समझाइश के उपरांत अब ससुर अपने मकान में एक कमरा अपनी बहू को देने को सहर्ष तैयार हो गया है और इस तरह इस प्रकरण में भी राजीनामा संपन्न हो गया

इस शिविर में  पुलिस अधीक्षक , रघुवंश सिंह भदोरिया, एडिशनल एसपी मुले साहब, जिला संयोजक आलोक एम  इन्दौरिया, म. थाना प्रभारी  शिखा तिवारी कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेंद्र राजपूत ,भरत अग्रवाल, डॉ इकबाल खान, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे,राकेश शर्मा,विजय खन्ना, महिपाल अरोरा, सुरेन्द्र साहू ,प्रीति जैन , श्वेता आकांक्षा गौड, मृदुल राठी, नम्रता गर्ग, किरण ठाकुर, गुंजन खमरिया, आनंदित गांधी सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।

No comments:

Post a Comment