---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 22, 2023

पुस्तकालय में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए कॉफी की सुविधा नि:शुल्क शुरू



शिवपुरी।
शहर में स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में डीन डॉ. के.बी. वर्मा द्वारा पुस्तकालय में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं सहित जूनियर डॉक्टर को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक कॉफी मशीन रखवाई गई है। जिसका उद्घाटन डीन डॉ. के.बी. वर्मा द्वारा कर छात्रों को लाईब्रेरी में पढाई के दौरान उपयोग हेतु काफी की सुविधा शुरू कराई। इस दौरान डीन डॉक्टर के. बी. वर्मा ने छात्रों से साफ शब्दों में यह भी कहा कि हर हाल में अनुशासन में रहना होगा। तभी हम आप लोगों की मदद कर पाएंगे, साथ ही पुस्तकालय में अध्ययन के लिए पहुंचे एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के लिए कॉफी की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ईला गुजारिया, डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. नीलेश चाव्हाण सहित स्टाफ तथा छात्र उपस्थित हुए कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रो के द्वारा डीन को यह सुविधा उपलब्धि पर आभार प्रकट किया।

No comments: