Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 22, 2023

आयुष्मान मेला में हितग्राहियों को मिला स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ


आयुष्मान मेला में 1178 मरीजों व हितग्राहियों को लाभ मिला  

शिवपुरी-बदरवास में आयोजित आयुष्मान मेला में स्वास्थ्य योजना एवम् कार्यक्रमों का लाभ विशाल जन समूह ने उठाया। आयुष्मान मेले में 1178 मरीजों व हितग्राहियों को लाभ मिला। आयुष्मान मेले के आयोजन में डॉ पवन जैन सीएमएचओ, डॉ संजय ऋषिश्वर डीआईओ, डॉ एच.व्ही.शर्मा डीएचओ, डॉ राजेश गुप्ता सीबीएमओ, डॉ हेमन्त रावत सीपीएचसी सलाहकार के निर्देशन में 13 सितम्बर से निरंतर तैयारियां चल रही थीं। आयुष्मान मेले में मुख्य अतिथि नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी, रमेशचंद अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी, संजीव जाट वरिष्ठ पत्रकार, राजेन्द्र ग्वाल पार्षद, विजय शर्मा सहित अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने कहा कि किसी भी मरीज के पुराने उपचार का रिकार्ड आयुष्मान कार्ड व आभा आई डी के माध्यम से हम कभी भी कहीं भी देख सकते हैं, अब कोई पर्चा और रिपोर्ट साथ में ले जाने की जरूरत नहीं पडेगी। डॉ राकेश राठौर समन्वयक द्वारा आयुष्मान मेले के उद्देश्य एवं उपयोगिता को सभी के समक्ष रखा। जलज जैन द्वारा बदरवास क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवायें आमजन को मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और बदरवास क्षेत्र के लिये 100 बिस्तरीय अस्पताल बनाने की मांग की। उनकी मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया। 

आयुष्मान मेला में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से डॉ यशा बांदिल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रागनी तरोले मेडिसिन, डॉ आयुषी श्रीवास्तव स्त्री एवं प्रसूति रोग, डॉ अलीशा सिंह दंत रोग विभाग, डॉ सौरभ रस्तोगी अस्थि रोग, डॉ निशांत पटेल मनोरोग, डॉ प्रीतमसिंह कतरोलिया चर्म रोग, डॉ प्रदीप राजौरिया सहायक प्राध्यापक, डॉ दीपक कुशवाह कैंसर वीरेन्द्र शर्मा लैबटैक्नीशियन, श्री क्रांतिशर्मा सहायक लैबटैक्नीशियन, विभाग सहित बदरवास अस्पताल से डॉ अक्षय शर्मा, डॉ आकाश शर्मा, डॉ अरूण शर्मा नेत्र सहायक, बीईई अशोक परिहार, डॉ दीपक कौशल, डॉ मोनिका शाक्य, डॉ राजेन्द्र जाटव, डॉ अमलेश गौतम, शकीला काजी प्रभारी शीतश्रृंखला ने अपनी सेवायें दीं। 

आयुष्मान मेले में 17 लोगों ने अंगदान हेतु संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने रक्त दान किया। आयुष्मान मेला में बदरवास, खतोरा, रन्नोद अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, महिला पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शीतश्रृंखला प्रभारी, कम्प्यूटर ऑप्रेटर, बीपीएम यूनिट, एव्हीडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment