Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 13, 2023

पंच बालयति जैन तीर्थंकरों प्रतिमाओं का नगर आगमन पर हुआ भव्य अभिनंदन



शिवपुरी-
सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा विजयपुरम कॉलोनी में श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें विराजमान होने के लिए जयपुर से तैयार होकर श्री वासुपूज्य जी,श्री मल्लिनाथ जी,श्री नेमिनाथ जी,श्री पार्श्वनाथ जी एवं श्री महावीर स्वामी जी भगवान जो कि बाल ब्रह्मचारी थे जिन्हें पंचबालयति कहा जाता है उनकी प्रतिमाओं का आज शिवपुरी में आगमन हुआ जिसकी जैन समाज शिवपुरी ने भव्य आगवानी कर अभिनंदन किया तथा अस्थाई रूप से नव निर्मित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर की नवीन वेदिकाओं पर विराजमान किया।

     श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर विजयपुरम के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एवं सचिव अशोक जैन पड़ोरा वालों ने बताया कि पं संजय जैन जेवर एवं ब्र सुनील के मार्गदर्शन में जैन समाज द्वारा आज नवीन प्रतिमाओं का पोलो ग्राउंड शिवपुरी पर भक्ति भाव से अभिनंदन किया तदुपरांत सभी प्रतिमाओं को नगर के मुख्य मार्गों से जुलूस के साथ विजयपुरम जैन मन्दिर पर लाया गया, जहाँ पर क्रेन के माध्यम से अभी अस्थाई रूप से वेदी में विराजमान किया गया है। शीघ्र ही शुभ मुहूर्त देखकर पंचकल्याणाक् प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन शिवपुरी में किया जायेगा। उसी में मंत्र आराधना एवं पूजन के माध्यम से सभी भगवान की एवं वेदियों की प्रतिष्ठा की जायेगी। 

इसके उपरांत स्थाई रूप से जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को वेदी पर विराजमान किया जायेगा। सभी कार्यक्रम सानंद सम्पन्न होने पर मन्दिर कमेटी द्वारा आगुन्तकों को प्रभावना वितरण किया गया। आज भगवान की प्रतिमाओं के वेदियों पर सानंद विराजमान होने पर जैन समाज द्वारा 14 तारीख को प्रात:काल की बेला में श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर विजयपुरम में श्री पंचबालयति विधान का आयोजन किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment