---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 1, 2023

सनातन धर्म के असली रक्षक : संत रामपाल जी महाराज


पड़ौरा चौक पर आयोजित हुए सत्संग में जनप्रतिनिधि विधायक व यशपाल सिंह रावत, भूपेन्द्र रावत हुए शामिल

शिवपुरी-रविवार को तहसील कोलारस के पडोरा चौक पर यशपाल रावत एवम भूपेन्द्र रावत के वेयर हाउस पर संत रामपाल जी का सत्संग सम्पन्न हुआ। पूर्व विधायक देवेंद्र जैन उपस्थित रहे, उन्होंने ऐसे शुभ कार्य में भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिया, सत्संग के दौरान संत रामपाल ने फरमाया कि जीव हमारी जाती है मानव धर्म हमारा, हिन्दू मुस्लिम सिख ,ईसाई ,धर्म नही कोई न्यारा अर्थात, आज चाहे कोई हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन,पारसी, कोई भी हो सभी एक ही परमात्मा के बच्चे है, सबका मालिक एक ही है जिसका नाम कविर्देव है, सूक्ष्म वेद मैं लिखा है-वही मोहम्मद वही महादेव ,वही आदम ,वही ब्रह्मा, दास गरीब दूसरा कोई नही ,देख आपने घरमा, हम अज्ञान बस अलग अलग भगवान मान बैठे जबकि सभी सद्ग्रन्थों मैं एक ही परमात्मा का जिक्र है,

संत रामपाल ने बताया कि गीता अध्याय 18 के श्लोक 66 मैं कहा है- सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज, अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच, अर्थात सम्पूर्ण धर्मों को, सम्पूर्ण कर्तव्य कर्मों को मुझमें त्याग कर तू केवल एक उस सर्वशक्तिमान, सर्वाधार परमेश्वर की ही शरण में जा। मैं तुझे सम्पूर्ण पापों से मुक्त कर दूँगा, तू शोक मत कर,अर्थात गीता ज्ञान  दाता परमात्मा की शरण मे जाने की कह रहा है,जो अभिनाशी है जिसका नाम कबीर है। आगे संत रामपाल जी ने बताया कि पवित्र गुरुग्रथ साहेब के पृष्ठ  24 ,शब्द 29 मैं लिखा है, एक सुआन दुई सुआनी नाल,भलके भोंकही सदा बिआल, कुड छुरा मुठा मुरदार, धानक रूप रहा करतार अर्थात नानक जी को भी कबीर परमात्मा मिले थे और सत भगति देकर मोक्ष दिया, आज के समय मैं धरती पर पूर्ण संत।

No comments: