Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 18, 2023

एथलेटिक्स के खिलाडिय़ों ने गुजरात में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने दिखाया अपना टैंलेंट, हुआ चयन


14 और 16 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

शिवपुरी- एथलेटिक्स में रूचि रखने वाले धावकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया के नव निर्मित एथलेटिक्स ग्राउण्ड में किया। यहां एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा के मार्गदर्शन में एथलेटिक्स कोच पवन शर्मा के द्वारा खिलाडिय़ों का ट्रायल लिया गया जिसमें 14 और 16 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां से चयनित यह प्रतिभागी आगामी जनवरी माह में गुजरात में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शमिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें।

एथलेटिक्स कोच पवन शर्मा ने बताया कि एथलेटिक्स खिलाडिय़ों ने अपने टैंलेंट को प्रदर्शित करते हुए नेशनल में स्थान सुनिश्चित किया है जिसमें एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित बालक-एवं बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेशनल में स्थान बनाया जिसमें 14 आयु वर्ग में राजवीर कुशवाह, शुभम दांगी, धार्मक रघुवंशी ने ट्रायथलॉन में, वेदांत शर्मा ने किड्स जैवलिन में जबकि 16 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं में जैवलिन थ्रो में आदित्य दांगी, 60 किग्रा में काजल नामदेव, लांग जम्प में ओम लोधी, शॉटपुट में अजेन्द्र सिंह, जैवलिन थ्रो में राजश्रीराजा चौहान एवं हाई जम्प में दिव्यांश जाटव का चयन हुआ।

No comments:

Post a Comment