Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 19, 2023

सीएम राइज खनियाधाना के बच्चों को स्क्लि ट्री प्रा. लिमि. के वोकेशनल ट्रेनर द्वारा दिया ट्रैकिंग प्रशिक्षण


पिछोर/ शिवपुरी-
शासकीय सी एम राइज मॉडल स्कूल खनियांधाना से फिजिकल ट्रेड में अध्ययन रत छात्रों का दल हिलट्रेंकिंग के लिए रवाना हुआ। सबसे पहले छात्र नगरपालिका परिषद खनियांधाना पर एकत्रित हुए, जहाँ पर नगर अध्यक्ष श्रीमती छाया सतेंद्र साहू और मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष सोनी से छात्रों ने मुलाकात कर चर्चा की और नगर खनियांधाना में नगरपालिका द्वारा की जाने वाली व्यवस्था को समझा, जिसमें पानी का फिल्टर प्लांट का संचालन से लेकर घर-घर पानी की सप्लाई, स्वच्छता कार्यक्रम घर घर कचडा गाड़ी की पहुंच, नगर में प्रकाश व्यवस्था, फायर ब्रिगेड आदि के साथ नगर की कर व्यवस्था को भी जाना। 

छात्रों ने वहाँ लगी ओपन जिम का जमकर आनंद लिया। उसके बाद सभी छात्रों को मलखानी की गढ़ सरकार की पहाड़ी पर ले जाया गया, जहाँ छात्रों ने हिल ट्रेकिंग का आनंद लिया, प्राकृतिक वातावरण में वहाँ नीलगाय, हिरण आदि स्वछंद विचरण करते देख सभी छात्र रोमांचित हो उठे। छात्रों के साथ श्रीमती शानू पटैरिया, मोहन सोनी सर, रोहित पाठक दल प्रभारी, वोकेशनल चैनल स्किल ट्री प्राय.लिमि. मेहरबान केवट, अनस खान गार्ड के साथ स्कूल के प्राचार्य टेकचंद जैन ने स्वयं उपस्थित रहकर छात्रों की हिल ट्रेकिंग की गतिविधियों को देखा और छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

No comments:

Post a Comment