Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 12, 2024

शिवपुरीवासियों को मिली रेलवे ओवरब्रिज की सौगात, केंद्रीय मंत्री सिंधिया 15 मार्च को करेंगे भूमि पूजन


शिवपुरी।
शिवपुरी-श्योपुर स्टेट हाइवे पोहरी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। 23.11 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज का केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया भूमिपूजन करेंगे। मंत्री सिंधिया 15 मार्च को शिवपुरी आएंगे और दोपहर 2:30 बजे ओवरब्रिज का भूमिपूूजन करेंगे। बताया जाता है कि ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। ओवरब्रिज न होने से यहां कभी भी जाम लग जाता था और यह जाम काफी देर बाद खुलता था जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब 15 मार्च को केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्धारा ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया जाएगा और बहुत ही जल्द यह ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment