वेटरन भारतीय टीम में चयनित शमी खान का कार्यक्रम स्थल पर हुआ भव्य स्वागत, बांटे अपने अनुभवशिवपुरी-शहर के मध्य पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आज शनिवार को दो सेमीफायनल मुकाबले होंगें जबकि रविवार 3 मार्च को मुख्य खिताबी फायनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही शुक्रवार को आयोजित क्वार्टर फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में वेटरन भारतीय टीम में चयनित शमी खान का भव्य स्वागत किया गया, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों के साथ आगवानी की गई और टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही यहां दिवंगत जयकिशन शर्मा के जीवन पर भी शमी खान के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और मंच से अपने क्रिकेट के अनुभवों को साझा किया गया।
इस अवसर पर शमी खान का भारतीय वेटरन टीम में चयनित होने पर टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा व किरण शर्मा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर, अनुपम शुक्ला, सरपंच भटनावर संजय अवस्थी सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर शमी ने अपने इस भव्य स्वागत और सभी खिलाडिय़ों व शहरवासियों की शुभकामनाओं के प्रति आभार प्रकट किया। इसके साथ ही अब दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार जयकिशन शर्मा स्मृति के अन्य मुकाबलों में सेमीफायनल मैच आज शनिवार 2 मार्च को प्रात: 9बजे से खेले जाऐंगें जिसमें पहला मुकाबला श्याम बाबा व ब्रिसबेन हिट के बीच होगा जबकि प्रात: 11 बजे से दूसरा सेमीफायनल मुकाबला द मैंस व चैंलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।
क्वार्टर फायनल मुकाबला द मैंस कंपनी व हनुमान क्लब के बीच खेला
मैंस ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाकर सुरेन्द्र धाकड़ ने 81 व दीपक पंत ने 51 रन बनाते हुए कुल 191 रनों का बड़ा लक्ष्य हनुमान क्लब को दिया। यहां गेंदबाजी में हनुमान क्लब की ओर से मात्र दो ही गेंदबाज गोलू व सुनील ने एक-एक विकेट लिया। जबाब में उतरी हनुमान क्लब ने 191 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष शुरू ही किया था लेकिन पूरी टीम महज 120 रन ही बना सकी, इस तरह द मैंस कंपनी ने मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। सुरेन्द्र धाकड़ को 81 रनों की बदौलत मैन ऑफ द मैच दिया गया।
चौथा क्वार्टर फायनल आरबी व चैंलेजर्स के बीच हुआ इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए जिसमें भानु ठाकुर ने 19 और अरविन्द डिसल्वा ने 17 रन बनाए, गेंदबाजी में सुभाष लोधी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, यहां जबाब में उतरी चैंलेंजर्स टीम ने भी अपनी ओर से खिलाड़ी मनीष राठौर के 27 रन और 29 रनों के साथ कुशल ने बनाकर अपनी टीम को विजयी दिलाई और यह मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सुभाष लोधी को दिया गया।
टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, गिरीश मिश्रा मामा व पूर्व क्रिकेटर एवं पत्रकार जकी खान के द्वारा की गई जबकि स्कोरर राजवीर सिंह व कार्तिक कुशवाह रहे। इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए विजेता पुरूस्कार की राशि 31 हजार प्रदान करने वाले एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, 15 हजार रूपये की उपविजेता राशि प्रदान करने वाले ग्राम पंचात भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी, समस्त प्रकार की ट्रॉफी प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि शामिल है।
क्वार्टर फायनल मुकाबला द मैंस कंपनी व हनुमान क्लब के बीच खेला
मैंस ने बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाकर सुरेन्द्र धाकड़ ने 81 व दीपक पंत ने 51 रन बनाते हुए कुल 191 रनों का बड़ा लक्ष्य हनुमान क्लब को दिया। यहां गेंदबाजी में हनुमान क्लब की ओर से मात्र दो ही गेंदबाज गोलू व सुनील ने एक-एक विकेट लिया। जबाब में उतरी हनुमान क्लब ने 191 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष शुरू ही किया था लेकिन पूरी टीम महज 120 रन ही बना सकी, इस तरह द मैंस कंपनी ने मैच जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। सुरेन्द्र धाकड़ को 81 रनों की बदौलत मैन ऑफ द मैच दिया गया।
चौथा क्वार्टर फायनल आरबी व चैंलेजर्स के बीच हुआ इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए जिसमें भानु ठाकुर ने 19 और अरविन्द डिसल्वा ने 17 रन बनाए, गेंदबाजी में सुभाष लोधी ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, यहां जबाब में उतरी चैंलेंजर्स टीम ने भी अपनी ओर से खिलाड़ी मनीष राठौर के 27 रन और 29 रनों के साथ कुशल ने बनाकर अपनी टीम को विजयी दिलाई और यह मैच 6 विकेट से जीतकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच सुभाष लोधी को दिया गया।
No comments:
Post a Comment