Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 14, 2024

एलईडी बल्ब प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश ने वितरित किये प्रमाण पत्र


शिवपुरी-
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर करोंदी कॉलोनी शिवपुरी में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं प्रियांशी स्वसहायता समूह के संयुक्त प्रयासों से लगभग 40 महिलाओं को जिन्होंने 15 दिवस का एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उन्हें अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये।  

इस अवसर पर अर्चना सिंह ने महिला शक्तिकरण को ब?ावा देने हेतु उपस्थित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ-साथ महिलाओं को एलईडी बल्ब अधिक से अधिक संख्या में बनाने एवं आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि महिला शसक्त होगी तो उसका पूरा परिवार भी शसक्त होगा। इस दौरान छन्नो कुशवाह, रामा कुशवाह और लक्ष्मी कुशवाह ने एलईडी बल्ब असेंबल करके दिखाये एवं उपस्थित समस्त महिलाओं ने कहा कि शुरूआत में एलईडी बल्क का हम लोग अपने घर में लगाकर प्रयोग कर रहे हैं एवं सफल होने पर एलईडी बल्ब असेंबल के कार्य को अपने रोजगार एवं सशक्तिकरण का माध्यम बनायेंगे। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार चड़ार ने उपस्थित महिलाआं को निशुल्क विधिक सहायता योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर घर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, पैरालीगल वालेंटियर ओमप्रकाश सेन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment