---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 28, 2024

पुलिस एवं प्रशासन ने आगामी चुनावों के लिये विशेष पुलिस अधिकारयों को दिया चुनावी प्रशिक्षण


पिछोर अनुभाग मे 1781 लोगो को विशेष पुलिस अधिकारी का कराया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आगामी चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से समन्न कराने हेतु प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के उक्त निर्देशों के पालन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर करैरा अनुभाग मे अतिथि शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ता, एवम कोटवारों को चुनावों के दौरान ड्युटी करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। 

प्रशिक्षण अतिथि शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवम कोटवारों को दिया। प्रशिक्षण मे एसडीएम पिछोर, एसडीओपी पिछोर, तहसीलदार पिछोर एवं पुलिस लाइन से सूबेदार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण मे विशेष पुलिस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, उसके तहत विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करना है, आप लोग भयमुक्त एवम निष्पक्ष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराए । किसी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों से दूरी बना कर रखे। सर्वप्रथम पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रक्रिया की फिल्म भी दिखाई गई, जिसमे विस्तार से सभी कर्तव्यों के बारे में समझाया गया।

No comments: