Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 2, 2024

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही : चौकी सुनारी थाना करैरा द्वारा 10 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में चौकी सुनारी थाना करैरा पुलिस को रात्रि के समय जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हूई कि रामू रावत नि. अंदोरा का अपने कुंआ से मोटरसाईकिल से शराब के पेटी कहीं ले जाने बाला है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान नहर पर पहुंचे तो एक ब्यक्ति मोटरसाईकिल पर एक प्लास्टिक की बोरी रखे मिला जिसे पकड कर नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रामू उर्फ रामबीर पुत्र हनुमंत सिंह रावत उम्र 43 बर्ष नि. अंदौरा का होना बताया। 

मोटरसाईकिल पर रखी बोरी के बारे मे पूछा तो बोरी मे 5 शराब की पेटी होना बताया जिसे खौलकर चैक किया तो उसमे पांच गत्ते के कार्टून प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए शीलंबद प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एमएल मदिरा भरी हुयी मिली रामू रावत से और शराब के बारे मे पूछताछ की तो उसने बताया कि पांच पेटी पास मे बोर के पास रखी होना बताया तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की बोरी रामू रावत के उसकी बोरिंग के पास रखी मिली पंचानों के समक्ष खोलकर चैक किया तो बोरी मे पांच गत्ते के कार्टून प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए शीलंबद प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के भरे हुए शीलबंद प्रत्येक क्वार्टर मे 180 एमएल मदिरा भरी हुयी मिली 

कुल मदिरा 90 बल्क लीटर कीमती करीवन 50000 रूपये मिली तब आरोपी से शराब विक्रय करने व परिवहन करने का लायसेंस चाहा तो उसने अपने पास न होना बताया तब आरोपी से उपरोक्त बरमाद शुदा शराब व एक मोटरसाईकिल बजाज बाक्सर  कुल कीमती 01 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया व आरोपी रामू उर्फ रामबीर रावत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामू उर्फ रामबीर रावत के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 249/24 पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह, प्र.आर प्रतिपाल सिंह, प्र.आर सोनू अग्रबाल, आर प्रभजोत सिंह, आर गजेन्द्र रावत, आर दीपक मोर्य, आर रविन्द्र तिवारी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment