---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 20, 2024

कोलारस पुलिस ने 3 करोड़ 50 लाख की चरस पकडी, महिला तस्कर सहित 3 गिरफ्तार


शिवपुरी-
जिले की कोलारस पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोलारस पुलिस ने 17.5 किलो चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है, साथ में इस चरस की सप्लाई कर रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए तस्करों में एक महिला भी शामिल है जो चरस की तस्करी भी इनका साथ दे रही थी। पुलिस के अनुसार इस चरस का बाजार मूल्य 3,48,90,000 रुपये है।

जानकारी के अनुसार कोलारस के थाना प्रभारी अजय जाट को मुखबिर से सूचना मिली की, तीन व्यक्ति जिसमें एक दो पुरुष व एक महिला पडोरा पुल चौराहा कोलारस के नीचे अपने अपने बैगों में चरस रखे है जो कही जाने के लिये साधन के इंतजार में खड़े है  जिस पर एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एएसपी संजीव मुले व कोलारस एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी अवधेश दास पुत्र प्रकाश दास उम्र 40 साल निवासी बरमपुडी थाना गौर जिला रॉट हाट नेपाल हाल घोड़ासहन पकरी टोला पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादक पदार्थ वजन 6 किलो 28 ग्राम चरस जब्त की। 

वही सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर दास उम्र 25 साल निवासी घोड़ासहन पकरी टोला पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 10 पैकेट चरस के अवैध मादक पदार्थ वजन 5 किलो 164 ग्राम तथा आरोपियों बबीता देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद उम्र 45 साल निवासी गोपालगंज बस स्टैंड थाना गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादक पदार्थ वजन 6 किलो 253 ग्राम का वजन सत्यापित तौल काटे से कुल 17 किलो 445 ग्राम कीमत 3,48,90,000 रुपये (3 करोड़ 48 लाख 90 हजार रुपये) के बिहार से अवैध मादक पदार्थ चरस को म.प्र. में खपाने आये आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 209/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनकी रही सहराहनीय कार्यवाही
कोलारस एसडीओपी विजय यादव, इंचार्ज थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र चंदोलिया महिला उनि सावित्री लकडा. सउनि) भिलाला प्र.आर. 776 नीतू सिंह, प्र. आर. 829 विपिन भदौरिया, आर. 291 राहुल परिहार, आर. 1030 देशराज राठौर, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 1102 हरिओम कौरव, आर. 364 ओमसिह आर. 1035 सौरभ पचौरी आर. 894 नीलम शर्मा आर. 237 नाहर सिंह व आर चा. 926 बलराम की विशेष भूमिका रही

No comments: