---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 18, 2024

सेवानिवृत्त पूरनचंद दुबे के निधन पर ब्राहमण समाज ने जताया शोक


शिवपुरी-
अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा सनानत के जिला उपाध्य क्ष समाजसेवी कैलाशचंद दुबे के पिता पूरनचंद दुबे के आकस्मिक निधन पर ब्राहमण समाज शिवपुरी द्वारा शोक संवेदना व्यनक्तन की है। श्री दुबे का 91 वर्ष की आयु में देहावसान हुआ है, वह अपने पीछे चार पुत्र, चार पुत्रियों के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनके पुत्रों में कैलाशचंद्र दुबे, कुलदीप दुबे, मोहन दुबे, प्रदीप दुबे शामिल हैं, पुत्रियों में मनोरमा, शांता, संगीता, सुनीता शामिल हैं, नाती गौरव दुबे एवं मयंक दुबे हैं। सोमवार 20 मई को शाम 5 बजे दुबे नर्सरी पर पुष्पांदजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अखिल भारतीय ब्राहम्णह महासभा सनातन के जिलाध्य्क्ष पं. पुरूषोत्तेकांत शर्मा ने बताया कि स्व.पं.पूरनचंद दुबे 1995 में जिला पंचायत से सेवानिवृत्त हुए थे, तब से वह लगातार समाजहित के कार्यो में लगे रहते थे, उनके परिवारजन भी समाजहित में कार्य करते है। स्व.पूरनचंद्र दुबे का अंतिम संस्कार शनिवार को गायत्री परिवार पद्धति से संपन्नत हुआ जिसमें हजारों नागरिक ने शिरकत की। श्री दुबे के निधन पर राजनेता, पत्रकार, समाजसेवी, अपना घर आश्रम के सदस्यों ने शोक जताया है, शोक जताने वालों में अखिल भारतीय ब्राहम्णन महासभा सनातन के जिलाध्य्क्ष पं. पुरूषोत्तमकांत शर्मा, कै. चंद्रप्रकाश शर्मा, कैलाशनारायण मुदगल, हरगोविन्दर शर्मा, अरविंद सडैया, पवन अवस्थी, राजेन्द्र पिपलौदा, राजेन्द्र दुबे खजूरी, धैर्यवर्धन शर्मा, भगवती शर्मा, सुरेन्द्र कुमार पाठक, नितिन अवस्थी, कमलेश गुप्ता,  रमेशचंद्र वीरा वाले, गोविन्द बंसल आदि शामिल हुए।

No comments: