Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 11, 2024

सिद्धेश्वर मेला में विधिक साक्षरता कैम्प का शुभारंभ


शिवपुरी-
जिला मुख्यालय शिवपुरी पर सिद्धेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित एक मासीय मेला में आने वाले नागरिकों को भी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की योजनाओं की भी जानकारी हो इस हेतु मेले में विधिक साक्षरता शिविर का एक माह के लिए स्थाई कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में विधिक साक्षरता शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने रिविन काटकर किया और इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोनी ने कहा कि आम आदमी चाहे नशे से पीडि़त हो, चाहे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, गरीबी से पीडि़त हो, शासन की योजनाओं से वंचित हो, देह व्यापार में लिप्त हो वृद्धावस्था के कारण परेशान हो, लैगिंक अपराधों से पीडि़त हो, सार्वजनिक हिंसा से ग्रसित हो, प्राकृतिक आपदा से पीडि़त हो या कानूनी मामले में उलझा हुआ हो अथवा कानूनी मामले में उलझने की संभावना से परेशान हो। इस प्रकार की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक विधिक सहायता कार्यालय के माध्यम से अपनी विधिक समस्याओं का विधिक समाधान प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री जोगिन्दर सिंह, श्री विवेक शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री योगेन्द्र कुमार त्यागी, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिविसेप्रा0,  डी0के0 सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, विवेक पटेल पंचम जिला न्यायाधीश, अमित कुमार गुप्ता, सप्तम जिला न्यायाधीश, विधान माहेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि कुमार बौरासी, जितेन्द्र मेहर, श्रीमती पूजा पाठक बौरासी, अमित प्रताप सिंह, श्रीमती रूपम तोमर, कु.प्रत्यक्षा कुलेश, सुश्री मिताली वाणी, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चड़ार, मेला प्रभारी सचिन चौहान, नगरपालिका शिवपुरी से आर.आई.सुधीर मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी अरूण जादौन एवं पैरालीगल वालेंटियर गोपाल राठौर, ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment