Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 21, 2024

दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. में किया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन


शिवपुरी-
दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी द्वारा महेश कलावत उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार वाहिनी तथा संचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी संस्थान के पदाधिकारियों के साथ-साथ दोनों संस्थान की हावा सदस्याओं को आयुष मंत्रालय के मोरारजी राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली, द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार शिव योग संस्थान शिवपुरी के प्रशिक्षक भुवन झा की टीम तथा आई.टी.बी.पी. की टीम के द्वारा विभिन्न, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महेश कलावत उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी. ने योग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योग क्रियाओ के माध्यम से मनुष्य द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं में पारंगत हासिल कर एकाग्रता बढ़ाई जा सकती है। नियमित योग अभ्यास करने से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है तथा सभी जवानों को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment