Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 3, 2024

कानपुर उप्र के 1 लाख के इनामी लुटेरे को शिवपुरी की सुभाषपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार


इत्र व्यापारी के साथ की लूट की वारदात, शिवपुरी पुलिस ने भी किया था 10 हजार का ईनाम घोषित

शिवपुरी-जिले के सुभाषपुरा थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस द्वारा कुख्यात अंतरराज्यीय लुटेरे को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभी हाल ही में थाना सुभाषपुरा में लूट तथा चोरी दो बड़ी बारदात घटित हुई थी जिसमें इत्र व्यापारी फरियादी अनिल भारद्वाज द्वारा उनके साथ घटित लूट की घटना को लेकर चारों लोगों द्वारा सोने चैन, सोने की अगूंठी 02 एवं 01 लाख रुपये नगद लूट कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्रमांक 129/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले का खुलास पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा प्रेसवार्ता कर किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीब दुबे, प्रआर महेशदत्त शर्मा, प्रआर अभय सिंह, आर. संजय जाट, आर. काले खान, आर. विमल मोरे, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर देवेन्द्र धाकड़ एवं आर. चालक सोनू की सराहनीय भूमिका रही।

सांकरे हनुमान मंदिर चोरी में भी लिप्त है आरोपी
इसी क्रम में बीती 26 जून को फरियादी श्यामदास महाराज निवासी सांकरे बाले हनुमान मंदिर द्वारा थाना सुभाषपुरा पर रिपोर्ट किया कि मैं सांकरे बाले हनुमान मंदिर पर महंत हूं, 24-25 जून की रात्री मे लगभग 03-04 बजे के बीच बाहर सो रहे मेरे सेबक के 06 हजार रुपये व मंदिर का डीव्हीआर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सुभाषपुरा पर अपराध क्रमांक 132/2024 धारा 380 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त दोनों घटनाओं के संज्ञान में आते ही पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेन्ज श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवश्यक निर्देश दिये गये और बीती 25 जून को एक ठेकेदार की कार को पंचर कर कर लूट की वारदात कारित की गई थी। इसके बाद उसी रात सांकडे हनुमान मंदिर पर चोरी भी की गई थी। इस वारदात में एक लाख नगद व सोने की अंगूठी व चेन लूटी गई थी। तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी।

कानपुर पुलिस से मिला इनपुट, पकड़ा लूट का आरोपी और माल किया बरामद
इसी बीच कानपुर पुलिस ने सुभाषपुरा थाने के ग्राम सेवड़ा निवासी लूटेरे द्वारा बड़ी लूट किये जाने की सूचना दी। पुलिस ने सेवड़ा व आसपास के गांव में इसकी तलाश की ओर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इसने ठेकेदार से लूट और कानपुर की लूट करना स्वीकार कर किया। कानपुर में इत्र ब्यापारी से इसने करीब 60 की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और उप्र पुलिस इस पर 1 लाख का इनाम जबकि शिवपुरी पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इसके पास से लूट गए पेसो में से 27500 रु ओर एक लोडेड कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में राजस्थान, उप्र, मप्र, ओर हरयाणा पुलिस को बांछित था ओर इस पर कुल मिलाकर 22 अपराध दर्ज है।

No comments:

Post a Comment