---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 26, 2024

बचपन स्कूल एवं ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने मनाया रेनी डे


शिवपुरी
- बारिश के मौसम में बच्चे किस प्रकार से मौसम का आनंद लें और उसके महत्व को जाने इसे लेकर शहर के नौहरी बछौरा फोरलेन स्थित बचपन प्ले एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के निर्देशन में रैनी डे मनाया और खूब-झमकर हंसी-ठिठोली करते हुए इस दिन को मिलकर मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ऋषि पाण्डे, प्रबंधक महेश पाण्डे एवं डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे मौजूद रही जिन्होंने बच्चों को रैनी डे के अवसर पर सारगर्भित उद्बोधन देकर इस दिन के महत्व को बड़ी सरलता के साथ बताया और उन्हें इस दिन का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाऐं भी मौजूद रही।

ऐसे मनाय रैनी डे
बचपन प्ले एवं ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में मौसम बहुत सुहावना था बच्चों को बहुत मजा आया, बच्चे अपनी-अपनी छतरी में बड़े खुश नजर आए खूब झूम-झूम के नाचे साथ ही रैनी डे मनाने वाले बच्चों में कई प्रतियोगिताऐं भी आयेाजित की गई जिसमें पृथक-पृथक पुरूस्कार रखे गए। यहां बच्चों की सूची में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी रखे गए कई बच्चों ने रैनी डे पर छोटे-छोटे सॉन्ग भी गए  जिसमें विजयी प्रतिभागियो में प्रथम भक्ति पाण्डे, द्वितीय नंदिनी दुबे, माविया खान, रानी शर्मा, दीप्ति दीक्षित, अपेक्षा शर्मा शामिल रही, इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल का स्टाफ भी शामिल रहा जिसमें दिया मैम, सेजल मैम, अनु मैम, माधुरी मैम, सुमन मैम, रीना मैम, शिवम सर एवं रोहन सर मौजूद रहे।

No comments: