---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 19, 2024

चेहल्लम शरीफ के ताजिये 27 एवं 28 को निकलेंगें


शिवपुरी।
शहर ताजिया कमेटी के सदर जनाब आजाद खां द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ताजिया कमेटी द्वारा एक अहम बैठक की गई जिसकी शरारत शहर काजी वलीउद्दीन सा. व इब्राहिम खांन तथा सफदरबेग मिर्जा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सभी मैम्बरान ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चेहल्लम शरीफ के ताजिये आगामी 27 अगस्त को नगर गश्त करेगें एवं 28 अगस्त को नगर के विभिन्न मार्गो से गश्त करते हुये हुसैन टैकरी अगले दिन 29 अगस्त को सभी ताजिये एकत्रित होगें तत्पश्चात सभी ताजियों को करबला शरीफ के लिये खाना किया जावेगा। जनाब आजाद खां एवं शहर काजी वलीउद्दीन सा., इब्राहिम खांन, सफदरबेग मिर्जा, अकरम कुरेशी, जाकिर कुरेशी, शरीफ कुरैशी, साबिर खांन, इसराईल राईन, मुख्त्यार खां खैरा आदि कमेटी के शामिल सभी मैम्बरान ने समस्त मुस्लिम जमात एवं ताजियेदारान से अपील की है कि नगर में सौहार्द पूर्ण माहौल बनाये रखे तथा सभी ताजियेदारान अपने-अपने ताजियों को शांतिपूर्ण ढंग से तथा किसी को भी असुविधा हुये बगैर निकालते हुये लावे।

No comments: