---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 1, 2024

दिवंगत प्रभात झा करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत रहे : भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम


भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, वक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी। स्वर्गीय प्रभात झा एक कुशल वक्ता, कुशल राजनेता, कुशल लेखक होने के साथ-साथ एक कुशल संगठक थे। उन्होंने अपने संगठन कौशल से हजारों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे। आज प्रभात झा हमारे बीच नहीं रहे, हम सभी नम आंखों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम ने पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रभात झा प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए जनता जनार्दन की सेवा की। विन्ध्य से उनका अच्छा लगाव रहा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सोनू बिरथरे ने किया। वरिष्ठ कार्यकर्ता रूप किशोर वशिष्ठ ने कहा कि झा जी का निधन संगठन के साथ-साथ मेरी लिए व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है। 67 वर्ष की आयु में 26 जुलाई को दिवंगत प्रभात झा का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, किंतु उनके बताए गए मार्ग हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। स्व. झा की निष्ठा,  समर्पण और व्यक्तित्व हजारों हजार कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रभाकर लवंगीकर, विमल मामा, माखनलाल राठौर, केशव सिंह तोमर, विधायक रमेश खटीक, प्रहलाद भारती, संजय शर्मा, सोनू बिरथरे, गगन खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा  ने भी अपने विचार प्रकट किए वह श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी के साथ अनेक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपनी श्रद्धा सुमन के साथ-साथ अपने विचार और संस्मरण सुनाए।

No comments: