Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 17, 2024

सर्व सहमति से सेन समाज संगठन के रामकिशन सेन बने जिलाध्यक्ष


शिवपुरी
। सेन समाज शिवपुरी के वरिष्ठजन द्वारा शहर के निकट मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर एक बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें शिवपुरी कि समस्त सेन समाज समितियों द्वारा रामकिशन सेन को समाज का एक मात्र जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। शिवपुरी समस्त सेन समाज के वरिष्ठजन द्वारा समाज को एक करने कि पहल को आगे ले जाते हुए समाज के समस्त सेन समाज बन्धुओं से एक नाम प्रस्तावित करने हेतु पांच मिनट का विचार करने को कहा गया उसके पश्चात रामकिशन सेन के नाम प्रस्तावित किया गया साथ ही अन्य कोई नाम हो तो सभी से प्रस्तावित करने का निवेदन किया गया थोड़े इंतजार के बाद भी कोई नाम न आने पर उपस्थित सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ समाज बंधुओं द्वारा सर्व सहमति दी गई ओर रामकिशन सेन को जिला अध्यक्ष चुन लिया गया।

No comments:

Post a Comment