---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 11, 2024

कविकुम्भ 2024 में सम्मानित हुई शिवपुरी की कवियत्री अंजली गुप्ता


शिवपुरी-
हिंदी साहित्य अकादमी भारत एवं संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्यजगत का अनौखा, दिव्य, भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम 5,6,7 सितंबर 2024 कविकुम्भ लखनऊ में हुआ आयोजित, जिसका शुभारंभ उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कर कमलों द्वारा हुआ। अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जैन सुमन, संगठन प्रमुख स्टार पोएट अनामिका जैन अम्बर, संगठन के महामंत्री उमंग गोयल ने कविकुम्भ में पूरे देश से सम्मिलित हुए 400 कवियों का स्वागत किया। 7 सितंबर के सत्र की शुरुआत शिवपुरी मध्यप्रदेश की कवियत्री अंजली गुप्ता ने सरस्वती वंदना से की, वीणा वादनी ज्ञान की देवी मुझपे दया वर्षा देना, चलती जाए मेरी लेखनी इतना योग्य बना  देना...इस तीन दिन के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी उपस्थित हुए। देश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ कवियों ने अपना अनुभव शेयर किया। ओज के हिमालय हरिओम पवार ने तीनों दिन सुबह 9 बजे से देर रात्रि तक एक एक कवि का काव्यपाठ सुनकर सराहना की। शिवपुरी से 3 अन्य कवि, सुकून शिवपुरी, अवदेश सक्सेना, घनशयाम शर्मा ने भी कविकुम्भ में शिरकत की। सुकून शिवपुरी ने अपने काव्यपाठ से सबका मन मोह लिया पूरा सदन खड़े होकर भारत माता के जयकारे लगाने लगा।

No comments:

Post a Comment