शहीद स्मारक पहुंचकर डीआईजी ने अर्पित की शहीदों को श्रद्धांजलि
शिवपुरी- शहर में स्थित दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा वाहिनी का 47वॉ स्थापना दिवस दिनांक-30.09.24 को बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम महेश कलावत, उप-महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ, जिसकी कमान दिलीप सिंह , सहायक सेनानी द्वारा संभाली हुई थी, परेड की सलामी के उपरान्त माईक्रोवेब कम्यूनिकेशन तथा टेक्टिकल एक्सचेंज ड्रिल/प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महेश कलावत, उप-महानिरीक्षक ने समस्त पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को 47वें वाहिनी स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी।
महेश कलावत, उप-महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 30 सितम्बर 1978 को बल के पुर्नगठन के पश्चात् दूरसंचार वाहिनी एवं अन्य विशेष वाहिनियों की स्थापना हुई थी। दूरसंचार वाहिनी द्वारा बल की समस्त वाहिनियों को सुदृढ़ दूरसंचार व्यवस्थायुक्त बनाए रखने एवं भविष्य में भी अपने कार्य को कुशलता से किए जाने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया तथा आशा की, कि दूरसंचार वाहिनी इसी तरह से बल को अपनी बेहतरीन सेवायें देती रहेगी। कार्यक्रम के अन्त में सैनिक सभा का आयोजन किया गया, साथ ही इस वाहिनी से सेवानिवृत्त हुए पदाधिकारी हवलदार/जी0डी0- हरगोविन्द को उपहार प्रदान कर उनके उज्जवज भविष्य की कामना की। सैनिक सभा के उपरान्त वाहिनी में दिनांक-14.09.24 से 28.09.24 तक आयोजित किये गए हिन्दी पखवाडें के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment