Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 10, 2024

एबीवीपी की करैरा नगर कार्यकारिणी घोषित, छात्रोदय का हुआ आयोजन


शिवपुरी-
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने करैरा नगर में छात्रोदय कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के बाद एबीवीपी की नवीन करैरा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सहमंत्री देशराज नारौलिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन कार्यकर्ताओं के दम पर ही बना है, जहां जहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है वहां से भ्रष्टाचार, जातिभेद, नशा की बातें धीरे धीरे समाप्त होने लगती हैं, हम विद्यार्थी हित में वर्ष भर संघर्ष करते हैं। कार्यकारिणी की घोषणा में एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण सोलंकी भी उपस्थित रहे। 

जिला संयोजक गौरव राजपूत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी,समाजसेवा और छात्र कल्याण की विचारधारा को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है,विद्यार्थी परिषद का नारा है - ज्ञान, शील और एकता, परिषद की विशेषता। विद्यार्थी परिषद एक ऐसी छात्र शक्ति की रचना में विश्वास रखता है जो देश के निर्माण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। मंच संचालन हिरदेश भार्गव ने किया। नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व नगर मंत्री अजबसिंह लोधी रहेंगे व उपाध्यक्ष अरविंद यादव ,अंशुल लोधी व नगर सहमंत्री राहुल ठाकुर,अमन मिश्रा, आयुष तिवारी, दिव्यांशी सोनी, एसएफडी प्रमुख गौरव भार्गव, एसएफएस शिवम मिश्रा,छात्रावास प्रमुख आनंद शर्मा,महाविद्यालय प्रमुख पिंटू यादव,विद्यालय प्रमुख मृदुल सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी आयुष शर्मा,कालामंच प्रमुख ब्रजेश कुशवाह , खेलो भारत उदय गुप्ता व अन्य सदस्य बनें। जिससे सभी छात्रों में हर्ष का माहौल है।

No comments:

Post a Comment