Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 10, 2024

पालतू गाय को छोड़ देते हैं रोड पर, रोज होते हैं हादसे : आप जिलाध्यक्ष जितेंद्र जैन


कलेक्टर के आदेश को भी नहीं मान रहे पशु मालिक, आए दिन होते हादसों को लेेकर प्रशासन ने जारी किए है आदेश

शिवपुरी- पालतू गायों को रोड़ पर छोडऩे वाले पशु मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश भले ही जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा निकाल दिए गए हो बाबजूद इसके इस आदेश का पालन अब तक नहीं हो पाया है यही कारण है कि एक सांड की टक्कर से जहां एक कांग्रेसी नेता की मौत हो चुकी है तो वहीं आए दिन जानवरों के खुले में विचरण के कारण दुपहिया व पैदल राहगीर लगातार हादसों का शिकार हो रहे है, जिला प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पशु मालिक जो अपने जानवरों को खुला छोड़ रहे है उन्हें चिह्ति करते हुए कार्यवाही करें। यह मांग की आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने जिन्होंने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से रोड़ पर आए दिन होने वाले जानवरों के कारण हादसों से व्यथित होकर की।

आप पार्टी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने बताया है कि मुख्य सड़क पर पूरी तरह से आवारा जानवरों का कब्जा है, यहां जिधर नजर दौड़ाई जाए उधर गाय झुंड में बैठी मिलेंगी, ऐसे में बाइक और स्कूटी वाले तो किसी तरह से बचकर निकल जाते हैं, लेकिन कार वाले लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं, बाबजूद इसके गाय अपनी जगह से टस से मस नहीं होती। जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने बताया कि सड़क पर घूमती इन गाय की वजह से यहां हर रोज 3-4 लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। इस वजह से इस मुख्य सड़क पर हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने रोड़ पर विचरण करनरे वाले जानवरों को लेकर पशु मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए है उस पर सभी सवाल उठाया है कि आखिरकार कलेक्टर के आदेश का भी पालन प्रशासन नहीं करा पा रहा। आप पार्टी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ने बताया कि कांग्रेस नेता आजाद खान की असमय मृत्यु भी एक सांड के द्वारा टक्कर मारने के कारण हुई, इस पर आम आदमी पार्टी भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करती है। इस मामले को लेकर आप पार्टी ने शीघ्र जिला प्रशासन से उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment