Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2024

लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा अनमोल खुशियां थीम पर मनाया जाएगा सेवा सप्ताह


दिवंगत संस्था साथी आशीष सांखला के लिए समर्पित रहेंगें सेवा कार्य

शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेकों सेवा कार्यों के साथ सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष सेवा सप्ताह का यह आयोजन प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशानुसार पीडीजी लायन क्लब मेन्टोर अशोक ठाकुर एवं लायन राका पाठक डिस्ट्रीक्ट सर्विस वीक चेयरपर्सन के निर्देशन में संस्था अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन एस.एन.उपाध्याय, जोन चेयरपर्सन विनोद शर्मा एवं रीजन को-ऑर्डिनेटर सर्विस वीक अमित गुप्ता के द्वारा संस्था साथी स्व.लायन आशीष सांखला की स्मृति में वर्ष 2024-25 की थीम अनमोल खुशियां के रूप में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान अनेकों सेवा गतिविधियां इस पूरे सेवा सप्ताह की स्व.आशीष सांखला को समर्पित करते हुए की जाऐंगी। सभी लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के पदाधिकारी व सदस्यों से सेवा सप्ताह में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान पीएसटी टीम ने किया है। 

2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा सेवा सप्ताह

लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष का सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के रूप में 2 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विश्व शांति रैली स्थानीय तात्याटोपे पार्क से गांधी पार्क तक निकाली जाएगी साथ ही सफाईदूतों का सम्मान किया जाएगा, 3 अक्टूबर को क्लब के ग्रैंड पेरेंटस का सम्मान एवं मंगलम् वृद्धाश्रम व बाल आश्रम में सेवाऐं प्रदान की जाएगी, 4 अक्टूबर को स्थानीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, 5 अक्टूबर को शिवपुरी पब्लिक स्कूल में ही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगेगा, 6 अक्टूबर को स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान एवं वीर सावरकर पार्क परिसर में आमजन की सेवा के लिए नि:शुल्क डायबिटीज से बचने का प्रचार-प्रसर और डायबिटीज की जांच हेतु शिविर का आयेाजन किया जाएगा, 7 अक्टूबर को एकता हाईस्कूल कमलागंज में टै्रफिक में कार्यरत पुलिसकमियों का सम्मान एवं यातायात संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इसके साथ ही 8 अक्टूबर को स्थानीय टोडरमल पेट्रोल पंप पर आमजन के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व प्रभुजनों की सेवा एवं प्रसादी वितरण के साथ सेवा सप्ताह का समापन किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment