Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2024

भृगुवंशम के सदस्यों ने दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से की मुलाकात



शिवपुरी।
शिवपुरी भार्गव ब्राह्मण समाज की संस्था भृगुवंशम के प्रमुख सदस्य दिल्ली जाकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले और उन्हें जिले में ओद्योगिक विकास के लिए 3500 करोड़ रुपये का निवेश लाने के लिए आभार जताया। भृगुवंशम प्रमुखों का यह दल भृगुवंशम के अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा के नेतृव में दिल्ली गया था, सिंधिया ने संचार भवन में स्थित कार्यालय में सभी सदस्यों से सौर्हार्द पूर्ण मुलाकात की और फोटो खिंचाए, मिलने वाले लोगों में बीके शर्मा के अलावा भार्गव समाज के अध्यक्ष महेश शर्मा, राकेश शर्मा, रामनिवास शर्मा, ओपी शर्मा, शैलेन्द्र टेडिय़ा, पुरुषोत्तम शर्मा, अजय भार्गव, देवेंद्र भार्गव, नरोत्तम भार्गव, ओपी भार्गव, रामभरोसे दादा, सुनील भार्गव, नरोत्तम शर्मा नरवर, अटल तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, रामरतन शास्त्री, रमेश शर्मा, गोपाल भार्गव और रमेश शर्मा प्रगति पिछोर थे।

No comments:

Post a Comment