---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 1, 2024

सरपंच की शिकायत पर तहसीलदार निशा भरद्वाज ने राजस्व अमले से हटवाया अतिक्रमण




गांव के दबंगों ने सामुदायिक भवन की जमीन पर किया था कब्जा

शिवपुरी- इन दिनों पोहरी क्षेत्र में अवैध उत्खनन और परिवहन सहित असामाजिक गतिविधियों को लेकर जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में एसडीएम मोती लाल अहिरवार के नेतृत्व में पोहरी तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज के द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जिससे इस तरह का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है और तहसीलदार निशा भारद्वाज की हो रही इन कार्यवाहियों से अधिकांश अवैध कारोबार करने वाले पोहरी क्षेत्र से या तो भूमिगत हो गए है अथवा वहं अपने अवैध कारोबारों को करने की जहमत नहीं उठा पा रहे है।

तहसीलदार ने ग्राम पंचायत दुल्हारा में शासकीय सामुदायिक भवन से हटवाया अतिक्रमण
इसी क्रम में जब तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज को जानकारी मिली और सरपंच के द्वारा शिकायत की गई कि पोहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दुल्हारा में शासकीय सामुदायिक भवन की अधिकृत भूमि सर्वे नंबर 1575 रकवा 2.43 हैक्टर है जिसके सामने को खाली भूमि पर गांव के ही कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत दुल्हारा के सरपंच दिनेश धाकड़ ने तहसीलदार से की।

इस पर तुरंत राजस्व और पुलिस टीम को साथ लेकर तहसीलदार पोहरी निशा भारद्वाज मौके पर पहुंची और सामुदायिक भवन के चारो ओर दबंगों द्वारा की गई बाउंड्री को हटवाकर सामुदायिक भवन को कब्जा मुक्त कराया। इस कार्यवाही को लेकर एक ओर जहां ग्राम के सरपंच और ग्रामीणों ने तहसीलदार निशा भारद्वाज की इस कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार माना तो वहीं तहसलदार ने भी आश्वस्त किया कि किसी भी रूप में पोहरी क्षेत्र अवैध रूप से अतिक्रमण या कोई अन्य अवैध कारोबार वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह का कारोबार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इनका कहना है-
ग्राम पंचायत दुल्हारा के सरपंच ने शिकायत की थी कि सामुदायिक भवन के आसपास की भूमि पर लंबे समय से दंबों के द्वारा कब्जा किया गया है हमने सर्वे निकलवाकर मौके पर जाकर हालातों को देखा तो मौके से अतिक्रमण हटाया गया और इस तरह का कार्य करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है।
श्रीमती निशा भारद्वाज
तहसीलदार, पोहरी, जिला शिवपुरी

No comments: