Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

एक बार फिर एयर कंडीशनर और डीप फ्रिजर की अग्रणीय कंपनी ब्लू स्टार द्वारा निष्का सेल्स को मिला स्टार कैटेगिरी में अवार्ड




प्रो. दीपेश अग्रवाल को मिला गोल्डन अवार्ड, अपने दिवंगत पिता को किया समर्पित

शिवपुरी- गर्मी में राहत प्रदान कर ठण्डक देने वाले एयर कंडीशनर और व्यापारिक क्षेत्र में डीप फ्रिजर की अग्रणीय सेल्स के लिए शहर की प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक शॉप निष्का सेल्स को गोल्ड स्टार कैटेगिरी में शामिल किया गया । गत दिवस एयर कंडीशनर और डीप फ्रीजर में अग्रणी कंपनी ब्लू स्टार द्वारा स्टार लीग कांटेस्ट के तहत निष्का सेल्स को गोल्ड स्टार कैटेगिरी में सिलीगुड़ी में आयोजित एक प्रोग्राम के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है, जिसमे सम्पूर्ण भारत से चुने हुए एक्सक्लूसिव डीलर्स का चुनाव किया गया था और इसमें निष्का सेल्स ने अपने ग्राहकों की संतुष्टि और व्यापारिक क्षेत्र में अग्रणीय व्यवसाय कर यह स्थान हासिल किया। 

बता दें कि इसके पूर्व भी एमपी में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के विक्रय की श्रृंखला में निष्का सेल्स को नंबर 1 डिस्ट्रीब्यूटर का खिताब मिला था। इस अवसर पर संचालक दीपेश अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्राप्त अवार्ड को अपने स्वर्गीय पिता गोपाल अग्रवाल को समर्पित करते हुए उनके याद किया कि पिता के द्वारा की गई मेहनत और ईमानदारी द्वारा आज निष्का सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स में एक विश्वनीय नाम है। इस अवसर पर अनेकों समाजसेवियों व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों ने दीपेश अग्रवाल को बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment