Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 6, 2024

पिछोर में आकांक्षी ब्लॉक संपूर्णता अभियान का हुआ समापन


उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारी हुए सम्मानित

शिवपुरी-जनपद पंचायत पिछोर के सभागार में आकांक्षी ब्लाक संपूर्णता सप्ताह अभियान का समापन किया गया। गत दीवस आयोत कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ द्वारा सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों को समय सीमा मे कार्य करने पर प्रसंशा जाहिर करते हुये कहा है कि शासन द्वारा जो भी दायित्व दिए जाते हैं उन कार्यों को गंभीरता के साथ समय सीमा मे पूरा करें। कार्यालयों में तथा उसके आसपास जहाँ भी गंदगी तथा कचरा का ढेर लगा हुआ है वहाँ साफ सफाई कराएँ। इसके साथ ही 12 विभागो के 46 बिंदुओं का प्रगति पत्र पड़ा गया जिसमें ब्लॉक की प्रगति मे अच्छा सुधार किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 कर्मचारियों को एसडीएम द्वारा माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, बीएमओ डॉक्टर संजीव वर्मा, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, आकांक्षी ब्लॉक पिछोर सुरेंद्र सिंह मौर्य सहित अन्य अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment