Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 27, 2024

बागेश्वर धाम की करैरा में कथा स्थल का प्रशासन द्वारा किया गया निरीक्षण


शिवपुरी/करैरा-
मॉ बगीचा वाली मैया के धाम पर आगामी दिनों में 2 दिसंबर2024 से 9 दिसंबर 2024 तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पं धीरेंद्र कुमार शास्त्री (बागेश्वर धाम) द्वारा भक्तो को श्रवण कराई जाएगी। अनु विभागीय अधिकारी अजय शर्मा, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नगर निरीक्षक विनोद छवाई, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी,पटवारी एवं प्रशासनिक अमला द्वारा आज जय मॉ बगीचा वाली मैया के धाम के पहुचे। जय मॉ बगीचा वाली मैया धाम के पीठाधिश्वर जीतू भगत जी ने प्रशासनिक अधिकारियों को एवं कर्मचारियों को कथा स्थल एवं यज्ञशाला, वैवाहिक कार्यक्रम का स्थल,अन्नपूणा  भंडारा की जगह का निरीक्षण कराया और बताया कि हमारी समिति द्वारा कथा स्थल के लिए चार मार्ग बनाए गए हैं और नगर में 10 जगह वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस पर जब  अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तब उन्होंने कहा कि मार्ग में साफ सफाई एवं चौड़ीकरण आदि दिशा निर्देश समिति के सदस्यों को दिए ।

No comments:

Post a Comment