Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 14, 2024

रवींद्र पाल की मौत घटनाक्रम में कोतवाली टीआई लाइन अटैच, 5 लाईन अटैच आरक्षक हुए निलंबित


शिवपुरी।
जिले के सुरवाया थाने के सामने बैरिकेट से बाइक टकराने के हादसे में रविन्द्र पाल की मौत हो गई थी, जब मृतक के पिता सहित परिजन लाश को पीएम कराने शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर आए थे कोतवाली पुलिस से विवाद के चलते परिजनों की मारपीट कर दी थी। इस विवाद में पिछले 24 घंटे से परिजन पोहरी रोड के घोड़े चौराहे पर चक्का जाम कर दिया था। इस मामले का आज 5 बजे पटाक्षेप हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमन ङ्क्षसह राठौड़ के द्वारा सिटी कोतवाली टीआई रोहित दुबे सहित कोतवाली के चार लाईन अटैच आरक्षक आरक्षक शिवकुमार मीणा, देवेन्द्र रावत, हिमांशु शर्मा एवं गजेन्द्र जाटव सहित थाना सुरवाया का एक आरक्षक शामिल रहे, इन सभी को निलंबित कर दिया गया। इस कार्यवाही के बाद ही मृतक के परिजनों चक्का जाम खोला। इस पूरे घटनाक्रम को 48 घंटे बीत जाने के बाद मृतक रविन्द्र पाल का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं कलेक्टर ने इस मामले में मजिस्ट्रीय जांच के आदेश दिए है। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ स्वयं मौके पर पहुंचे और परिजनों के प्रति संवेदनाऐं रखते हुए उक्त कार्यवाही से अवगत कराया। इसके साथ ही शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा भी पाल समाज के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और मामले में उचित कार्यवाही की मांग की गई थी।

No comments:

Post a Comment