शिवपुरी-अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मै की तस्करी करने वाले आरोपी की जानकारी जब फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव को मिली तो उन्होंने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में उक्त आरोपी को 9.8 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा और गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया।
बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शऱाब के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, सीएसपी शिवपुरी के मार्ग दर्शन मे बीती रात्रि को गस्त के दौरान भूत पुलिया पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि भदैया कुण्ड पर एक व्यक्ति स्मैक लेकर खड़ा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी व फोर्स को अवगत कराकर बताये स्थान भदैयाकुण्ड पहुँचे, वहां आरोपी सुरेश कोली पुत्र स्व. प्रहलाद कोली उम्र 35 साल निवासी मीट मार्केट के पास सईसपुरा शिवपुरी के कब्जे से 9.8 ग्राम स्मैक पाउडर को जप्त किया गया है। जिस पर थाना फिजीकल में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 281/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि बलवीर सिह कौरव, प्रआर सत्यवीर सिह, पुष्पेन्द्र रावत, आर. हरिओम यादव, सैनिक रिन्कू बाथम की महती भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment