---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 27, 2024

बाबा साहेब ने दिया हमें विश्व का सबसे बड़ा संविधान : वीर सिंह सगर


संविधान दिवस पर भाजपा अनु.जाति मोर्चा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला शिवपुरी के द्वारा संविधान दिवस पर शहर के ठकुरपुरा में में स्थित अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर भारत रत्न,संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और पूज्य बाबा साहेब को नमन किया। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ वीर सिंह सगर द्वारा संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जय घोष लगाएं और संकल्प दिलाया कि हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग हैं तो सदैव कानून का पालन करेंगे तथा संविधान में दिए गए अधिकारों का संरक्षण करेंगे। श्री सगर ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया है। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ वीर सिंह सगर, मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद वीरेन्द्र नागर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज कुमार छोटू, आकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।

No comments: