Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा सोशियोकल्चरल सोसाइटी के तत्वाधान में एक भित्ति पत्रिका का डीन ने किया शुभारंभ


शिवपुरी।  
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन में बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी के नेतृत्व में सोशियो कल्चरल सोसाइटी के तत्वाधान में एक भित्ति (दीवार) पत्रिका के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन किया गया। इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस ने भित्ति (दीवार) पत्रिका की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के पब्लिकेशन से हमें पढऩे की कला और उपयोगिता सीखने को मिलती है। 

कला छात्रों को अपनी ताकत, रुचियों और प्रतिभाओं की खोज करने की अनुमति देती है, जिससे उन्हें आत्म-पहचान की एक मजबूत भावना विकसित करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी ने कहा कि इस भित्ति (दीवार) पत्रिका में अध्यापको तथा छात्रो द्वारा लिखे गए लेख, कविता, क्लिनिकल रिपोर्ट तथा फोटो ग्राफ सम्मिलित किए गए है, जिससे सभी अध्यापकगण, छात्र तथा कर्मचारी नवीन विचारों एवं तकनीको का अवलोकन कर मानसिक एवं आधुनिक लाभ प्राप्त कर सके। 

इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस, पूर्व अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ शशांक त्यागी,  विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार, सर्जरी विभागाध्यक्ष अनंत राखोंडे, विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा, बायोकेमिस्ट्री सहायक आचार्य डॉ. ज्योति शुक्ला, उप रजिस्ट्रार डॉक्टर उर्वशी मारवाह सहित, बायोकेमेस्ट्री के सभी अध्यापक के साथ-साथ कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ के साथ एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment