Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी के मोनू शाक्य ने मास्टर वर्ग में प्रथम स्थान किया हासिल




शिवपुरी।
शिवपुरी के मिस्टर इंडिया जिम के संचालक मोनू शाक्य ने 17 नवंबर को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मास्टर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस वर्ग में आयु सीमा निर्धारित रहती हैं जो कि  40 वर्ष से 50 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग लेते हैं। यहां पूरे मध्यप्रदेश से केवल छह प्रतिभागियो ने भाग लिया। और इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के मिस्टर इंडिया जिम के संचालक मोनू शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिस पर उनके  दोस्त राहुल,भूपेंद्र जैमिनी, राकेश भोज, हिमांशु , हर्ष , जगन्नाथ, अनिल, बिर्जेश , पार्थ, प्रीतेश, हेमंत,सोहिल,ऋषि, गोकुल शाक्य, मनीष शाक्य, तोयेश, कियांश, नैतिक तीजल, परी व सभी शहर बासी बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment