Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 20, 2024

ग्राम दबिया जगन में सेवाभाव स्वरूप पूजे गए 551 कन्याओं के पैर, कराया विशाल कन्या भोज भण्डारा


शिवपुरी-
सेवा कार्य स्वरूप ग्राम दबिया जगन में 551 कन्याओ के पाओ पूजे गए और विशाल कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बता दें कि दबिया जगन गांव एक आदर्श गांव है, जहां प्राचीन माता मंदिर पर कारस देव बाबा का स्थान भी है। विकासखंड खनियाधाना के दबिया जगन में आए दिन विशेष धार्मिक आयोजन संत श्री 1008 महंत श्रीहरनाम जी माताजी के पुजारी एवं मध्यप्रदेश जन परिषद के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। यहां प्रमुख समाजसेवी जिनमें जगदीश प्रसाद लोधी, लव कुश भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजन सिंह सरपंच, प्राण सिंह, किशन लाल, गजराज सिंह यादव, कैलाश यादव, भवानी सिंह, लोकपाल लोधी, आसाराम यादव, बाबा श्री हरनाम, हरिदास झा, इमारत लोध, राजाराम जी एवं ग्राम विकास माताटीला समिति से अमर सिंह यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खनियाधाना के देवी शंकर शर्मा उपस्थित रहे, सभी ग्रामीण के सहयोग से 501 कन्याओं का भोजन प्रसाद वितरण एवं कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आगामी कार्यक्रम में 12 गांव की कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम आयोजन की सूचना सभी को देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment