शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आज लम्बरजैक टोरेंटों कनाडा व मध्यप्रदेश वेटनर्स क्रिकेट टीम के बीच किक्रेट मैच हुआ। इस मैच मे मप्र की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लम्बरजैक टोरेंटों की टीम ने निर्धारित 40 आवरो में 218 रन बनाए इस मैच में टोरेंटो टीम के खिलाडी रमनदीप सिंह ने शानदार सैकडा ठोका,वही मप्र की टीम ने इस मैच में 39 ओवर में 219 रन बनाकर मैच जीत हासिल कर ली। इस मैच के आयोजन में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने पूरी व्यवस्था की। विदेशी खिलाडियो को शिवपुरी के ग्रांउड में खेलते देखने के लिए सैकडो की संख्या में किक्रेट प्रेमी दर्शक पहुंचे थे। टोरेटो की टीम इस मैच को हार गई लेकिन इस टीम के शतकवीर खिलाडी रमन दीप सिंह ने जहां अपनी बल्लेवाजी का जलवा दिखाते हुए जहां शतक ठोका वही गेंदबाजी में अपनी इनस्विग ओर आउट स्विंग में मप्र के तीन बल्लेवाजो को फसाते हुए विकेट झटक लिया,इस मैच में रमनदीप सिंह के हरफनमौला प्रर्दशन को देखते हुए मैन आफ द मैच चुना गया है। इस मैच में मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस एस.के.पालो एंव उनकी धर्म पत्नि अंजली पालो थी। इस मैच के कॉडिनेटर इंद्रजीत शिंदे रहे,वही शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन और भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के कोषाध्यक्ष सक्षम जैन पूरे समय मैच के समय उपस्थित रहे।
शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आज लम्बरजैक टोरेंटों कनाडा व मध्यप्रदेश वेटनर्स क्रिकेट टीम के बीच किक्रेट मैच हुआ। इस मैच मे मप्र की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लम्बरजैक टोरेंटों की टीम ने निर्धारित 40 आवरो में 218 रन बनाए इस मैच में टोरेंटो टीम के खिलाडी रमनदीप सिंह ने शानदार सैकडा ठोका,वही मप्र की टीम ने इस मैच में 39 ओवर में 219 रन बनाकर मैच जीत हासिल कर ली। इस मैच के आयोजन में शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने पूरी व्यवस्था की। विदेशी खिलाडियो को शिवपुरी के ग्रांउड में खेलते देखने के लिए सैकडो की संख्या में किक्रेट प्रेमी दर्शक पहुंचे थे। टोरेटो की टीम इस मैच को हार गई लेकिन इस टीम के शतकवीर खिलाडी रमन दीप सिंह ने जहां अपनी बल्लेवाजी का जलवा दिखाते हुए जहां शतक ठोका वही गेंदबाजी में अपनी इनस्विग ओर आउट स्विंग में मप्र के तीन बल्लेवाजो को फसाते हुए विकेट झटक लिया,इस मैच में रमनदीप सिंह के हरफनमौला प्रर्दशन को देखते हुए मैन आफ द मैच चुना गया है। इस मैच में मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस एस.के.पालो एंव उनकी धर्म पत्नि अंजली पालो थी। इस मैच के कॉडिनेटर इंद्रजीत शिंदे रहे,वही शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन और भारतीय जनता पार्टी शिवपुरी के कोषाध्यक्ष सक्षम जैन पूरे समय मैच के समय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment