Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 27, 2024

दलितों के उत्थान में आगे है भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी : जिला प्रभारी हरी सिंह गुर्जर



भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की विधानसभा करैरा की कार्यकारिणी की हुई बैठक

शिवपुरी/करैरा- हमें किसी भी रूप में दलितों पर होने वाले अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करना है बल्कि दलितों के उत्थान में आगे आकर उनके हितों की रक्षा करने में आगे रहना चाहिए, आए दिन मप्र में कहीं ना कहीं दलितों पर लगातार अत्याचार और उनका शोषण किया जा रहा है इसलिए पूरे प्रदेश भर में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी दलितों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, सभी मिलकर पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति के मिलकर पार्टी का कार्य करें। यह बात कही भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी हरी सिंह गुर्जर ने जो स्थानीय अंबेडकर पार्क चिन्नौद करैरा में पार्टी की आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे थे। 

इस अवसर पर विधानसभा करैरा में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की तहसील करैरा व नरवर में संयोजक व नगर अध्यक्ष को लेकर न्यू कोर्ट के सामने अंबेडकर पार्क चिन्नोद पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम की कार्यकारिणी गठन को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं की सहमति से करैरा तहसील संयोजक अजय महाजन व नरवर तहसील संयोजक कोमेश भोज को बनाया गया एवं करैरा नगर अध्यक्ष अर्जुन लोहपीटा को बनाया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आजाद समाज पार्टी कांशीराम जिला प्रभारी हरी सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष अध्यक्ष जशरथ आजाद, भीम आर्मी जिला संयोजक ठाकुरलाल जाटव, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र बौद्ध, हरेन्द्र गौतम, मोहन केवट, अर्जुन नायक, रामेश्वर आजाद, रविन्द्र नरवरिया, रामस्वरूप जाटव, शिवम् जाटव एवं दर्जन भर से अधिक लोहपीटा एवं जाटव समाज के लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ली।

No comments:

Post a Comment