टीव्हीएस कपिल मोटर्स परिवार के आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी, उपभोक्ताओं ने जीते आकर्षक पुरूस्कारशिवपुरी-वाकई में युवा जब जागृत हो तो वह इस देश की तस्वीर बदल सकते है इसका जीता-जागता प्रमाण है अमोला जैसे पिछड़े इलाके से जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आए रामप्रकाश गुप्ता जिनके होनहार नव युवा पुत्र कपिल गुप्ता ने ना केवल कपिल मोटर्स परिवार के नाम से अपना व्यापार-कारोबार संभाला बल्कि संपूर्ण मप्र में यह सर्वाेत्तम डीलर के रूप में अपनी अलग ख्याति के लिए इस कारोबार में पहचाने जा रहे है यह शिवपुरी के लिए गौरव की बात है और युवाओं के लिए तो कपिल मोटर्स के संचालक कपिल गुप्ता प्रेरणास्त्रोत है जो इतनी छोटी सी उम्र में इतने बड़े व्यापार को संभाले हुए है। युवाओं के लिए यह संदेश दिया शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने जो स्थानीय होटल ग्रीनव्यू मे टीव्हीएस कपिल मोटर्स परिवार शिवपुरी द्वारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी 2024-25 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता मंचासीन रहे। अतिथियों का कपिल मोटर्स संचालक कपिल गुप्ता-श्रीमती शिल्पी गुप्ता के साथ मिलकर कपिल मोटर्स परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने भी नव युवाओं के लिए कपिल गुप्ता को एक आदर्श युवा के रूप में निरूपित किया। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने कपिल मोटर्स परिवार को मप्र में सर्वोत्तम डीलर की उपाधि मिलने पर प्रसन्नता जताई और आगे भी लोगों से टीव्हीएस वाहन उपयोग करने पर बल दिया। इस अवसर पर कपिल मोटर्स परिवार टीव्हीएस के डायरेक्टर रामप्रकाश गुप्ता, टीव्हीएस मोटर्स से विष्णुकांत सिंह, टीव्हीएस सर्विस टीएम सात्विक मिश्रा, एएसएम मोहनजी, टीव्हीएस टीएम युगांक शुक्ला, रीतेश मिश्रा एवं थ्री व्हीलर वाहन पियागिओ से आर.एम. प्रवीण कुमार सहित टीव्हीएस कपिल मोटर्स संचालक कपिल गुप्ता मंचासीन रहे।
इस अवसर पर टीव्हीएस के विभिन्न उत्पाद खरीदने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षक पुरूस्कार प्रदाय किए गए जिन्हें पाकर उपभोक्ताओं के चेहरे खिले हुए नजर आए। इन पुरूस्कारों में चांदी के चिक्के, इंडेक्शन कुकर, एलईडी टीव्ही, फ्रिज, गैस चूल्हा सहित अन्य घरेलू उत्पाद के पुरूस्कार शामिल रहे। शिवपुरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से टीव्हीएस के उपभोक्ता एवं कर्मचारी गण इस कार्यक्रम में शामिल रहे जहां अतिथियों के द्वारा उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर चौरासी क्षेत्रीय गहोई समाज अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, गहोई समाज सेवा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे, समाजसेवी मदन बड़कुल, दीपचंद गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार कपिल गुप्ता के द्वारा प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment