Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 9, 2024

युवाओं ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का दायित्व


शिवपुरी-
राष्ट्रीय एकता एवं पर्यावरण संरक्षण यूनिटी द्वारा पर्यावरण की चिंता करते हुए उसके संरक्षण एवं स्व'छता की संदेश को घर-घर पहुंचाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कार्य को आगे बढ़ते हुए युवाओं ने वार्ड क्रमांक एक के मेडिकल कॉलेज मार्ग एवं तात्या टोपे नगर कॉलोनी में सिंगल उसे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए स्व'छता का कार्य किया साथ ही हाथों में तख्ती लेकर पॉलिथीन हटाओ देश बचाओ का नारा प्रसारित किया लोगों को सिंगल उसे प्लास्टिक से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण को होने वाली छाती के बारे में अवगत कराया गया।

यहां बताना आवश्यक होगा कि शिवपुरी शहर में युवाओं का एक समूह स्वप्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है जिसमें शहर के सैकड़ो युवा जुड़े हुए हैं। यह समूह बिना किसी अनुदान एवं आर्थिक सहायता लिए लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है। जिसमें सबसे पहले अपने शहर से पॉलिथीन को खत्म करना व लोगों को पॉलिथीन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना, सिंगल यूज़ पॉलिथीन को पूरे शहर से खत्म करने का अभियान चलाया है। ग्रुप के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार पर्यावरण को स्व'छ बनाने की दिशा में लगातार काम किया जाएगा। ग्रुप के सदस्यों में  राधेश्याम, गजेंद्र, गोपाल, जीतू, राहुल, जसवंत, आकाश, रवि, वीरेंद्र, पवन, पंकज, अंकित, दिलीप, हरिओम, अंकेश आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment