Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 9, 2024

राष्ट्रीय संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे टीआई पंकज शर्मा के निवास पर



पंकज के पिता ने अपने हाथों से खिलाया खाना, शास्त्री जी ने परिवार जनों को दिया आर्शीवाद

शिवपुरी। शिवपुरी जिले करैरा अनुभाग में विगत 7 दिन से राष्ट्रीय संत बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र क्रष्ण शास्त्री की कथा जारी थी। करैरा नगर में 7 दिनों तक महाकुंभ जैसा वातावरण देखने को मिला। धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्वालु पहुंच रहे थे। भागवत कथा के समापन के बाद रविवार की रात्रि को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री टीकमगढ कोतवाली टीआई पंकज शर्मा के करैरा स्थित निवास पर पहुंचे। उनके निवास पर पहुंचकर सभी परिवार जनों से शास्त्री जी ने मुुलाकात कर सभी को आर्शीवाद प्रदान किया। जैसे ही करैरा वासियों को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पंकज शर्मा के निवास पर पहुुंचने की जानकारी मिली, तो हजारों श्रद्वालुओं का उनके निवास पर तांता लग गया।

उल्लेखनीय है कि टीआई पंकज शर्मा कई सालों से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से जुडे हुए हैं और पंकज शर्मा ने अधिकतर अपनी नौकरी छतरपुर जिले में की है। टीआई पंकज शर्मा के पिता सुरेश शर्मा रिटायर सब इस्पैक्टर हैं। पंकज की भाभी सालिनी नीरज शर्मा करैरा नगर के वार्ड क्रमांक-& से पार्षद हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पंकज शर्मा के निवास पर पहुंचते ही सभी परिवारजनों ने इनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। भाव विभोर होकर पंकज शर्मा के पिताजी ने अपने हाथों से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को भोजन कराया। धीरेन्द्र शास्त्री ने इस अवसर पर सभी परिवार जनों को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। धीरेन्द्र शास्त्री के इस व्यक्तिगत दौरे से संपूर्ण शिवपुरी जिले में चर्चा का विषय बना रहा।

No comments:

Post a Comment