आम आदमी पार्टी का हुआ प्रदेशव्यापी आंदोलनशिवपुरी- मध्यप्रदेश में भाजपा की डॉ मोहन सरकार का 13 दिसंबर 2024 को 1 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने को लेकर इस 1 वर्ष में भाजपा द्वारा अपने संकल्प पत्र अनुसार कोई भी वादे पूर्ण नहीं किए गए हैं, जिसका आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला स्तर पर भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतिलिपि फाड़कर विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को सौंपते हुए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से अपने वादों में असफल होने के कारण त्यागपत्र की मांग की गई।
जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आप पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के निर्देशन में प्रदेश संयुक्त सचिव कुलेन्द्र जैन के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र जैन के द्वारा भाजपा सरकार की एक वर्ष की विफल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने को लेकर विरोध स्वरूप यह विरोध प्रदर्शन पुरानी शिवपुरी स्थित सुभाष चौक के निकट किया गया जिसमें आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूपसे हाथों में भाजपा का संकल्प पत्र लेकर खड़े रहे और भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर कोसते रहे इसके साथ ही संकल्प पत्र फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया तत्पश्चात कलेक्टे्रट परिसर पहुंचकर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों पर भी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया।
No comments:
Post a Comment