शिवपुरी-यातायता नियमों के पालन को लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी के निर्देशन में सूबेदार नीतू अवस्थी के द्वारा एक थार वाहन को चैकिंग के दौरान रोका गया और देखा कि वाहन नियमों का उल्लंघन कर रहा था संबंधित वाहन इंदौर शहर में टीआई का पाया गया, चूंकि संबंधित वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तब संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। यहां यातायात पुलिस द्वारा एक ब्लैक कलर की थार एमपी09 एजी 4008 जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी, उसे ग्वालियर बाईपास पर रोका गया। इस दौरान सूबेदार नीतू अवस्थी के द्वारा संबंधित वाहन को रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह इंदौर का रहने वाला है, भाई दीपक खत्री जो कि वर्तमान में इंदौर में टी आई है। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया कि यह नियम विरुद्ध है, आप अपने निजी वाहन पर लाल-नीली बत्ती नहीं लगा सकते। जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा उस वाहन को जप्त कर थाना यातायात लाया गया जहां उसका जितेंद्र खटीक ड्राइवर के नाम से रूपये 1000 चालान किया गया एवं लाल नीली बत्ती जप्त की गई।
शिवपुरी-यातायता नियमों के पालन को लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में यातायात प्रभारी के निर्देशन में सूबेदार नीतू अवस्थी के द्वारा एक थार वाहन को चैकिंग के दौरान रोका गया और देखा कि वाहन नियमों का उल्लंघन कर रहा था संबंधित वाहन इंदौर शहर में टीआई का पाया गया, चूंकि संबंधित वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तब संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। यहां यातायात पुलिस द्वारा एक ब्लैक कलर की थार एमपी09 एजी 4008 जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी, उसे ग्वालियर बाईपास पर रोका गया। इस दौरान सूबेदार नीतू अवस्थी के द्वारा संबंधित वाहन को रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह इंदौर का रहने वाला है, भाई दीपक खत्री जो कि वर्तमान में इंदौर में टी आई है। जिस पर यातायात पुलिस द्वारा उसे बताया गया कि यह नियम विरुद्ध है, आप अपने निजी वाहन पर लाल-नीली बत्ती नहीं लगा सकते। जिसके बाद यातायात पुलिस द्वारा उस वाहन को जप्त कर थाना यातायात लाया गया जहां उसका जितेंद्र खटीक ड्राइवर के नाम से रूपये 1000 चालान किया गया एवं लाल नीली बत्ती जप्त की गई।
No comments:
Post a Comment