विजेता बनने पर प्राप्त राशि को चैंपियन निखिल ने वृद्धजनों की सेवा में की समर्पितशिवपुरी- शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित ओपन स्टेट राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ी ने युगल वर्ग की विजेता ट्रॉफी को किया जिले के नाम श्री ओम दादा स्मृति प्रतियोगिता में समस्त प्रदेश के कई रैंकर खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। इसमें शिवपुरी के सभी खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन रहा 35+वर्ग का मुकाबला लीग कम नॉकआउट के आधार पर हुआ था। जिसमें चार पूलों में मध्यप्रदेश की 17 टीमों ने सहभागिता की थी। जिसमें शिवपुरी एनसी अकादमी के कोच निखिल चौकसे ने अपने पार्टनर शैलेंद्र रसानिया के साथ मिलकर अपने पुल के 4 टीम से मैच जीत कर अपने पूल में अपराजित रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में शिवपुरी की डबल्स टीम का मुकाबला अन्य पुल के सभी मैचेस जीतकर आई गुना की टीम से हुआ। इस मुकाबले में गुना के रवि चौरडिया एवं मोनू भार्गव की टीम को शिवपुरी की टीम ने 21-13, 13-11 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें शिवपुरी की 35 प्लस टीम का मुकाबला एवं सेमीफाइनल जीतकर ग्वालियर की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया जिसमे दिनेश सिंह एवं हिमांशु थे। फाइनल मुकाबला में शिवपुरी की निखिल चौकसे एवं शैलेंद्र रसनिया ने दिनेश सिंह और हिमांशु को 21-13, 23-21 के एक कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीधे सेटों में पराजित कर श्री ओम दादा प्रतियोगिता के 35 प्लस ट्रॉफी को अपने जिले के नाम किया।
उनकी इस उपलब्धि पर अकादमी के सभी नन्हे मुन्ने भविष्य के सितारों ने एवं शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी, पत्रकार बंधु, ने उनके इस प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं। जीत की राशि के संबंध में निखिल ने कहा कि वह अपनी जीत की राशि का एक हिस्सा वृद्ध आश्रम के प्रभुजियों के लिए खेल सामग्री को उपहार के रूप में देना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपने माता-पिता श्रीमती इंदिरा महेश चौकसे एवं अपने परिवार को समर्पित किया। यहां विजेताओं को नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व पूर्व प्रदेश कार्य.सदस्य भाजपा धैर्यवर्धन शर्मा के द्वारा पुरूस्कार भेंट किए गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष अविनाश सक्सेना एवं अभिषेक सक्सेना का भी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से आभार व्यक्त किया। शिवपुरी क्लब प्रॉमिनेंट क्लब के सभी साथी खिलाडिय़ों का भी उन्होंने धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment