Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 30, 2025

कुष्ठ निवारण पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, कई गतिविधियां होगी आयोजित


शिवपुरी-
जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। पखवाड़े में 30 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुष्ठ पखवाड़े का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर के मुख्य आतिथ्य  एवं सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल यादव  की अध्यक्षता जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर आशीष व्यास के विशिष्ठ आतिथ्य में महात्मा गांधी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। पखवाड़े के अंतर्गत समस्त आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेडिकल ऑफिसर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के द्वारा समस्त 8 विकास खंडों के प्रत्येक ग्राम में कुष्ठ मरीजों को चिन्हित  किया जाना है। चिन्हित रोगियों को चिकित्सक के परामर्श उपरांत बीमारी के अनुसार 6 माह अथवा 12 माह का उपचार नि:शुल्क प्रदाय किया जाना है। विकृति से पीडि़त कुष्ठ रोगी को एनसीआर सेल्फ केयर किट जल तेल उपचार इत्यादि साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कुष्ठ पखवाड़े के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण भाई बहनों के मध्य संकल्प एवं कलेक्टर की अपील का वाचन किया जाना है।

No comments:

Post a Comment