घटना के बाद दो सैकड़ों लोंगों के जत्थे को रोका अन्यथा और हो सकता था बड़ा हादसाशिवपुरी- उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमास्या पर हुई भगदड़ के मामले में शिवपुरी से भी प्रयागराज पहुंचे बरजंग दल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव के साथ राम यादव, अजय यादव, पार्षद राजा यादव, मनोज यादव फौजी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगदड़ के एक बड़े हिस्से को रोकने का साहसिक कार्य किया गया अन्यथा यह जत्था नहीं रूकता तो और बड़ा हादसा होने की संभावना थी। घटनाक्रम अनुसार प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सेक्टर-20 और 21 के बीच जब रात्रि करीब डेढ़ बजे किसी घटना को लेकर भगदड़ मची तो इस दुर्घटना में 35-40 लोगों की मौत हो गई लेकिन तभी रात्रि के समय में निरंजनी अखाड़े का दर्शन लाभ ले रहे बजरंगदल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव जब इस घटना के समय वहां से गुजरे तो तत्काल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस बल के रस्से के सहारे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भगदड़ वाले हिस्से में जाने से पहले लोगों को रोका गया और करीब दो सैकड़ों लोगों को रोकने में कामयाब रहे, अन्यथा यह लोग भी रात के समय में यदि आगे निकल जाते और गंभीर हादसा होता। हालांकि उत्तरप्रदेश पुलिस और एसएसबी व सीआरपीएफल बल भी मौके पर पहुंचे और बाद में स्थिति को संभाला। इसके बाद जब लोगों का स्नान करने के बाद अपने गतंव्य की ओर वापसी हुई तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां लाखों लोगों की भीड़ में शिवपुरी के यह नव युवा भी फंस गए और जद्दोजहद के बाद करीब 12-13 घंटे बाद खुले जाम के साथ ही दोप.1 बजे जाम में फंसने के बाद रात्रि 1 बजे अपने गतंव्य की ओर रवाना हो सके।
घटना के बाद दो सैकड़ों लोंगों के जत्थे को रोका अन्यथा और हो सकता था बड़ा हादसाशिवपुरी- उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमास्या पर हुई भगदड़ के मामले में शिवपुरी से भी प्रयागराज पहुंचे बरजंग दल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव के साथ राम यादव, अजय यादव, पार्षद राजा यादव, मनोज यादव फौजी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगदड़ के एक बड़े हिस्से को रोकने का साहसिक कार्य किया गया अन्यथा यह जत्था नहीं रूकता तो और बड़ा हादसा होने की संभावना थी। घटनाक्रम अनुसार प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सेक्टर-20 और 21 के बीच जब रात्रि करीब डेढ़ बजे किसी घटना को लेकर भगदड़ मची तो इस दुर्घटना में 35-40 लोगों की मौत हो गई लेकिन तभी रात्रि के समय में निरंजनी अखाड़े का दर्शन लाभ ले रहे बजरंगदल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव जब इस घटना के समय वहां से गुजरे तो तत्काल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस बल के रस्से के सहारे अपने कार्यकर्ताओं के साथ भगदड़ वाले हिस्से में जाने से पहले लोगों को रोका गया और करीब दो सैकड़ों लोगों को रोकने में कामयाब रहे, अन्यथा यह लोग भी रात के समय में यदि आगे निकल जाते और गंभीर हादसा होता। हालांकि उत्तरप्रदेश पुलिस और एसएसबी व सीआरपीएफल बल भी मौके पर पहुंचे और बाद में स्थिति को संभाला। इसके बाद जब लोगों का स्नान करने के बाद अपने गतंव्य की ओर वापसी हुई तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जहां लाखों लोगों की भीड़ में शिवपुरी के यह नव युवा भी फंस गए और जद्दोजहद के बाद करीब 12-13 घंटे बाद खुले जाम के साथ ही दोप.1 बजे जाम में फंसने के बाद रात्रि 1 बजे अपने गतंव्य की ओर रवाना हो सके।
No comments:
Post a Comment